बहू के साथ रंगरेलियां मना रहा था ससुर, बेटे ने उतारा मौत के घाट, देखिए खबरे विस्तार से

बागपत: कहते है बुरे काम का नतीजा भी बुरा होता है. बहू के साथ अवैध संबंध के चलते पिता की हत्या का ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. बागपत जिले में हुए सोहनपाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि सोहनलाल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दोनों बेटों ने की है. पुलिस के मुताबिक पंकज और धर्मेंद्र ने सोहनलाल की हत्या करने के बाद उसके शव को यमुना नदी में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

क्या है मामला
छपरौली थाना क्षेत्र के ककौर गांव में 18 सितंबर को एक ही परिवार के पांच लोगों के अचानक लापता होने की सूचना पुलिस को मिली थी.पुलिस ने लापता लोगों की तलाश शुरु की. जांच के दौरान पुलिस को सोहनलाल के बेटों के घर से हत्या की वारदात होने के सुबूत मिले. इतना ही नहीं पुलिस को जंगल से एक आयशर ट्रैक्टर भी बरामद हुआ था जिस पर खून के निशान थे.

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र और पंकज ने घर पर ही अपने पिता सोहनपाल को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या में धर्मेंद्र की पत्नी ललिता ने भी साथ दिया था. एसपी ने बताया कि हत्या की वारदात के दौरान धर्मेंद्र और पंकज का चाचा जगपाल जाग गया. धर्मेंद्र और पंकज ने जगपाल को धमकी दी कि अगर वो सोहनपाल का शव यमुना नदी में फेकवाने में मदद नहीं की तो वो उसकी भी हत्या कर देंगे. लिहाजा सतपाल ने हत्या की वारदात में सोहनलाल के दोनों बेटों कासाथ दिया और धर्मेंद्र, पंकज, ललिता और जगपाल ने सोहनपाल के शव को ट्रैक्टर में ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया. जगपाल अपनी हत्या के डर से मौके से फरार हो गया. एसपी ने बताया कि घटना के तीन दिन बाद जगपाल ने अपने भतीजे धर्मेंद्र, पंकज और धर्मेंद्र की पत्नी ललिता के खिलाफ मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध सबंध में हत्या
एसपी ने खुलासा किया है कि सोहनपाल अपने बेटे पंकज की पत्नी पर बुरी नजर रखता था, लिहाजा पंकज अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगा था. इसी दौरान सोहनपाल के अपने दूसरे बेटे धर्मेंद्र की पत्नी ललिता से अवैध संबंध हो गए लेकिन मामले की भनक धर्मेंद्र को लग गई. धर्मेंद्र ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया था. पिता की गंदी हरकत से नाराज धर्मेंद्र ने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया. उसने वारदात में ललिता को भी शामिल और फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.