दीपक शर्मा अंबिकापुर निवासी के द्वारा ढाई लाख रुपए की की गई धोखा खड़ी।

 

आपने सुना होगा यह कहावत *हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था* इस कहावत को पूर्ण रूप से चरितार्थ करती हुई यहां एक घटना है, मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी दीपक शर्मा पिता प्रभु नाथ शर्मा जो की अंबिकापुर में एक प्राइवेट शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं के द्वारा स्वयं के घर में ढाई लाख रुपए की धोखा खड़ी की गई , आवेदक ने बताया कि जमीन को लेकर उनके बीच सौदा हुआ था, आरोपों में उक्त जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया इसके बाद पुनः दूसरे जमीन को लेकर जो की देव टिकरा पर स्थित है पुनः आरोपी द्वारा नगद प्राप्त किया गया तथा यह पूर्ण आश्वासन दिया गया कि इस बार जमीन रजिस्ट्री कर दिया जाएगा तथा पुनः छलपूर्वक धोखा खड़ी करते हुए उक्त जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया दीपक शर्मा के द्वारा जब आवेदक को यह बात पता चली तो उन्होंने दिए हुए पैसे को वापस करने की मांग करते हुए उनके सामने निवेदन किया परंतु दीपक शर्मा के द्वारा बार-बार उन्हें गुमराह किया गया उक्त बात को लेकर आवेदक ने एसडीएम कार्यालय में सूचना भी दिया पर दीपक शर्मा ने यह कहा कि हम घर के लोग हैं इस मामले को घर में ही सुलझा लेंगे कह कर पुनः 6 महीने से गुमराह किया जा रहा है आवेदक ने बताया कि दीपक शर्मा के विरुद्ध वह सोमवार को *थाने में FIR दर्ज करवाएंगे*

.