उदयपुर: प्रतिद्वंदी की भावना कुछ इस प्रकार हो चुकी है कि छात्रो के भविष्य को दरकिनार कर उनसे एक मोटी रकम ऐठ कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है|, बता दे यह पूरा मामला सरगुजा के उदयपुर स्थिति आइसेक्ट कंप्यूटर सेंटर का है जहा पहले तो छात्रो को लुभावनी विज्ञापनों और लोगो को लुभावनी बातो में फसा कर अपने संस्थान में प्रवेश दिया जाता है जो की पहले ही ब्लैक लिस्टेड संस्था बन चुकी थी, जिससे की इस संस्थान से जारी हुए सभी परिणामो से निकट भविष्य में छात्रो के भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था| वही दूसरी ओर उदयपुर में ही संचालित मैजिक माइक्रोवेव सलूशन जो की विगत कुछ वर्षो से छात्रो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित दस्तावेजो के साथ सभी छात्रो को उचित शिक्षा प्रणाली के साथ ट्रेनिग भी उपलब्ध करायी जा रही है एवं जिन छात्र छात्राओ के माता पिता नहीं है उन्हें मुक्त शिक्षा वहा के संस्थापक एवं संचालक मिथिलेश ठाकुर के द्वारा प्रदान की जा रही है| एक ही जगह संस्थानों का संचालित होना एवं छात्रो का उचित शिक्षा प्रणाली की ओर झुकाव, दुसरे संस्थान आईसेक्ट कंप्यूटर सेंटर के संचालक दुर्गा साहू के व्यवहारों में जलन की भावना लाने लगी जिससे वे मैजिक माइक्रोवेव सलूशन में अध्ययनरत विद्यार्थियों को फ़ोन एवं whatsappजैसे माध्यमो से बातचीत कर उनको डराने धमकाने की पूरी कोशिश की गयी जिससे छात्रो में डर और भय का माहोल व्याप्त है| साथ ही मैजिक माइक्रोवेव सलूशन संस्थान की छवि धूमिल करने विभिन्न माध्यमो से लोगो तक भ्रामक एवं बेबुनियाद जानकारी आईसेक्ट कंप्यूटर सेंटर के संचालक दुर्गा साहू के द्वारा फैलाई जा रही है जबकि मैजिक माइक्रोवेव सलूशन संस्थान को यूनिवर्सिटी के द्वारा इनफॉरमेशन सेंटर व ऑथराइज सेंटर का मान्यता मिला हुआ है| उक्त जानकारी मैजिक माइक्रोवेव सलूशन संस्थान के संस्थापक के संज्ञान में आते ही उक्त घटना की जानकारी एवं शिकायत सम्बंधित जिले के अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष की गयी एवं उचित कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया|