मिडिया मित्र अभियान

मिडिया मित्र

KTC मीडिया आपका इस अभियान मिडिया मित्र में स्वागत करती है| मीडिया मित्र का मुख्य उद्देश्य देश के कोने कोने से हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरों का प्रकाशन एवं उन सभी पिछड़े हुए मुद्दे और विभिन्न मुद्दों को सामने लेकर आना है जो कही न कही देश की मुख्य धारा में नही आ पाती| इस स्थिति में सभी खबरे तभी आ सामने सकती है जब आप सभी अपने आस पास हो रही विभिन्न घटनाओ को लोगो के सामने रखेंगे| इसी सामने रखने पर होने वाली परेशानी को देखते हुए KTC MEDIA आप सभी के लिए एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है जहा आप घटनाओ का अलग अलग तौर पर विवरण दे सकते है| जो खबरे आपके द्वारा दी जाएँगी उनको आपके नाम से ही प्रकाशित किया जायेगा,सुरक्षा के तौर पर अगर आप नही चाहते की आपका नाम खबरों के प्रकाशन में न आये तो आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी| 

"मीडिया मित्र अभियान प्राम्भ करने का एकमात्र उद्देश्य देश और स्थानीय खबरों का त्वरित सही और सटीक जानकारी उपलब्ध करना है|"

मीडिया मित्र में सही जानकारी पहुचे इसके लिए KTC MEDIA और मीडिया की टीम ने कुछ नियम एवं शर्ते तैयार की है जो खबरों की दृष्टी से उनके मापदण्ड पर खरा उतरे, एवं पित्त पत्रकारिता जैसे समस्याए उत्पन्न न हो-


खबरों/आर्टिकल के प्रकासन और उनके लिखने की शैली हेतु मानदंड-

  • जो भी तस्वीरे मोबाइल अथवा कैमरा से ली जायेंगी उनका दृश्य साफ़ हो|
  • जो भी तस्वीरे मोबाइल अथवा कैमरा से ली जायेंगी उसकी तिथि (date) भी लिखी हो|
  • जिस भी घटना/ खबरों को आप दे रहे है उस जगह की कम से कम 2 या 3 प्रकार की तस्वीर संलग्न करे|
  • जब भी आप खबरे प्रेषित करेंगे तो यह सुनिश्चित करे की जिस भी जगह से खबरे/ दुर्घटना को दिया जा रहा है उस जगह का नाम, विकासखंड, जिला उसमे लिखा हुआ हो|
  • खबरों की लेखन शैली किस तरह की हो इसके लिए आप हमारे वेबसाइट पर जाकर किसी भी खबर को सैम्पल के तौर पर देख सकते है|

साथ ही खबरों के प्रकासन एवं भेजने की कुछ नियम एवं शर्तो का पालन करना सुनिश्चित करे-
  • आपके द्वारा दी जा रही सभी खबरों के साथ फोटो/विडियो में से किसी एक का होना अनिवार्य है|
  • आपके खबरों को जो आपके द्वारा भेजे जायेंगे उन्हें विभिन्न मानदंडो से गुजरने के पश्चात ही प्रकाशित किया जायेगा|
  • KTC मीडिया आपके द्वारा भेजे गये खबरों को प्रकाशित करने हेतु बाध्य नही होगा, अगर विवाद या मतभेद जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो सभी प्रकार के फैसले लेने हेतु KTC मीडिया का ही अंतिम निर्णय मान्य होगा|


👉 व्हाट्सएप के माध्यम से खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!👈

अथवा 

👉ऑनलाइन माध्यम से खबर भेजने के लिए यहाँ क्लिक करे!👈



KTC MEDIA (KTC मीडिया)