कोकड़ी में शाला प्रबंधन समिति ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली

श्रवण साहू, कुरुद:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव आज भी मानव समाज भुगत रहा है। इस बीमारी की गंभीरता को आमजन समझ सके और अपने व अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी को बखूबी निभा सके इसलिए ग्राम कोकड़ी(खैरा) में आज शाला प्रबंधन समिति प्रथामिक शाला कोकड़ी एवं आम नागरिकों के द्वारा कोराना जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में लोगों को मास्क लगाने, भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचने और बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में सरपंच ग्राम पंचायत कोकड़ी टिकेश कुमार साहू, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक बी आर साहू, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती कांति देवांगन, शिक्षा विद सदस्य रेखराम सारथी एवं सीख के वालिंटियर चुनेश्वरी यादव, भेखीन यादव, विक्की कुर्रे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका शामिल हुईं।