उदयपुर: मैजिक माइक्रोवेव सॉल्यूशन कंप्यूटर सेंटर पर छात्रों को दिए गए प्लेसमेंट की सुविधा 50 प्लस छात्र प्लेसमेंट में हुए शामिल, जैसा कि आपको पता है उदयपुर स्थित कंप्यूटर सेंटर मैजिक माइक्रो वेव सॉल्यूशन जो की सदैव छात्रों के हित में कार्यरत है के द्वारा प्लेसमेंट कैंपस का आयोजन कराया था जिसमें पूर्व वर्ष के बहुत से छात्रों का चयन हुआ, छात्रों में हर्ष का माहौल है क्योंकि यह *उदयपुर की एकमात्र और पहली संस्था है जो कि छात्रों को पढ़ के बाद जॉब लगने की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है* छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया, संस्था के संस्थापक मिथिलेश ठाकुर के द्वारा सभी छात्रों को बधाई दिया गया। मैजिक माइक्रो वेब सॉल्यूशन कंप्यूटर सेंटर पर आप सभी प्रकार के कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं जैसे की DCA PGDCA BCA TALLY DEO PHOTOSHOP PAGEMAKER इत्यादि इसके अलावा मैजिक माइक्रोवेव सॉल्यूशन कंप्यूटर
संस्था सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई है यहां पर ऐसे छात्र जिनके माता-पिता नहीं है उन्हें मुक्त में कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है साथ ही साथ ऐसे छात्र जिनके माता या पिता देश के लिए शहीद हुए हैं ऐसे वीर जवानों के बच्चों को भी मुक्त में कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है।