5,051 रुपये के रेट से मिलेगा सोना, सस्ता सोना खरीदने का मौका सिर्फ 16 अक्टूबर तक, देखिये पूरी खबर

त्योहारों का सीजन आ चुका है ऐसे में आम जनता का सोने चांदी की ओर झुकाव बढ़ सा जाता है, इन्ही मुद्दों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर आ सभी के लिए सोने खरीदने का मौका दे रही है| रिपोर्ट के मुताबित सावरेन गोल्ड बांड योजना 2020-21 की सातवी पहल में 12 अक्टूबर मतलब आज से ही शुरु हो चुकी है| आपके पास मार्किट से सस्ता सोना लेने का सुनहरा अवसर है यह समयावधि 16 अक्टूबर तक रखी गई है| आपको यह सुनिश्चित करदे की जो योजना का लाभ आप सभी को मिलेगा उसमे सोना फिजिकल रूप से नही मिलता लेकिन इसे फिजिकल सोना से अत्यधिक सुरक्षित मन जाता है|

5051 रुपये प्रति ग्राम के रेट से मिलेगा यह सोना  

RBI ने अपने बयान में कहा की जो योजना निकली गई है उसमे सोने का निर्गम मूल्य 5051रुपये रखा गया है| इसे सराफा बाजार की तीन दिनों के औसत मूल्यों के हिसाब से रखा गया है| इस योजना में निवेश करने वाले निवेशको को 50 रुपये की छुट भी देने का निर्णय लिया गया है| और ऐसे निवेशको को इस योजना में सोने की कीमत 5001 रुपये प्रति ग्राम होगी|

इस योजना में आप अधिकतम चार सौ ग्राम तक का सोना खरीद सकते है|