मैजिक माइक्रो वेब सॉल्यूशन की छात्रा सिमरन दास का चयन डेटा एंट्री ऑपरेटर पद पर


उदयपुर/अंबिकापुर।
शहर के प्रतिष्ठित मैजिक माइक्रो वेब सॉल्यूशन कंप्यूटर सेंटर की छात्रा सिमरन दास ने अपनी मेहनत और लगन से एक नई उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में उनका चयन परियोजना अधिकारी कार्यालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर हुआ है।

सिमरन दास ने मैजिक माइक्रो वेब सॉल्यूशन से डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) का  कोचिंग पूरा किया था। अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने कंप्यूटर ज्ञान, टाइपिंग स्किल और डाटा प्रबंधन में विशेष दक्षता हासिल की। यही कारण है कि चयन प्रक्रिया में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता पाई।

कंप्यूटर सेंटर के संचालक ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “सिमरन दास ने न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि संस्थान को भी गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”

स्थानीय लोगों और सहपाठियों ने भी सिमरन को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।