मैजिक माइक्रो वेव सॉल्यूशन कंप्यूटर सेंटर पर उदयपुर ग्राम के पंच सरपंच तथा सचिव वह अन्य गणमान्य व्यक्तियो को ट्रेनिंग पश्चात सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

मैजिक माइक्रोवेव सल्यूशन कंप्यूटर सेंटर उदयपुर के आयोजित सर्व कंप्यूटर शिक्षा मिशन के तहत पंच सरपंच व सचिव को 15 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया तथा सर्टिफिकेट वितरण किया गया, इस कंप्यूटर प्रशिक्षण में बुले ग्राम पंचायत के सदस्य प्रमुख रूप से प्रतिभागी रहे, प्रशिक्षण के दौरान सभी सदस्यों का ऊर्जा स्तर काफी अच्छा रहा, संस्था के डायरेक्ट मिथलेश ठाकुर के द्वारा सभी सदस्यों को मेडल से सम्मानित गया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु मनोकामना की। इस कार्य में बुले ग्राम पंचायत के उप सरपंच श्री प्रेम शंकर लकड़ा का मुख्य रूप से जिन्होंने अपने ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों को कंप्यूटर शिक्षा हेतु जागृत किया तथा स्वयं भी कंप्यूटर प्रशिक्षण ग्रहण किया ।
इस प्रशिक्षण में अमित लकड़ा ,एलिसिबा लड़का ,अतनस तिग्गा , सुषमा लकड़ा , उर्मिला बड़ा, तेज राम कुजूर इत्यादि प्रशिक्षक उपस्थित रहे।