लखनपुर में विजयदशमी के शुभ अवसर पर भव्य झांकी का आयोजन

लखनपुर में  विजयदशमी के शुभ अवसर पर भव्य झांकी का आयोजन V Dance Class के द्वारा किया गया, विधायक प्रतिनिधि सौरभ अग्रवाल के प्रतिनिधित्व में यह झांकी का कार्यक्रम संपूर्ण किया गया, झांकी से संपूर्ण लखनपुर वह बाहर से आए दर्शक गढ़ काफी मनमोहित हुए बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन झांकी में किया गया, विधायक राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में रावण दहन का कार्य पूर्ण किया गया, V Dance Class के संस्थापक विशाल दास के द्वारा इस पूरे झांकी का कोरियोग्राफी किया गया था विशाल दास पूर्व में भी नृत्य प्रतियोगिता में हुए युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं इसके अलावा नृत्य के क्षेत्र में उन्हें काफी उपलब्धि हासिल है । इस पूरे झांकी के कार्यक्रम में शुभम दास ,यश ओगरे , ओम ,अमन दास ,निलेश राजवाड़े  व सभी सम्माननीय झांकी के बच्चों का सहयोग रहा।

V Dance Class X Magic Micro Web Solution